विवरण- दिनांक 5.8.23 के दरम्यानी रात्रि करीब 8.30 से दिनांक 6.8.23 के प्रातः 6.00 बजे के मध्य घटना स्थल ममता ऑटो पार्ट्स परसाभाठा से अज्ञात आरोपी द्वारा मोटर सायकल बैटरी करीबन 9-10 नग एवं मोटर सायकल का टायर 14-15 नग एवं मोबीऑयल एवं चैन किट किमती 32,000/ रूपये को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गया था, थाना प्रभारी बालको द्वारा तत्काल विशेष टिम बनाकर पतासाजी पर लगाया, टीम द्वारा काफी प्रयास कर आरोपी का पता तलाश किया गया पता लगने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर साहनी टायर वर्कस का संचालन परसाभाठा में करता है।
रात्रि में ममता आटो पार्टस दुकान का ताला तोड़कर चोरी करना बताया चोरी के सामान को अपने दुकान के छज्जा में रखना बताया और अपने दुकान से निकाल कर पेश किया आरापी के पेश करने पर 17 नग टायर व 7 नग बैटरी किमती 39,000 / रूपये को निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक मंजूषा पांडेय थाना प्रभारी बालको,सउनि मोतीलाल डनसेना, अजय सोनवानी,आर. मनोज मिर्जा, आर. हरीश मरावी की मुख्य योगदान रहा है।
