
बलरामपुर -: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर सातवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के उद्घाटन में कलेक्टर कुंदन कुमार मुख्य अतिथि ,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में अतिथि विवेकानंद झा डीएफओ बलरामपुर ,जनभागीदारी अध्यक्ष प्रदीप खेस भानु प्रकाश दीक्षित जनपद उपाध्यक्ष ,वरिष्ठ नागरिक रिपुजीत सिंह ,विधायक प्रतिनिधि, विनोद तिवारी, संदीप चौबे, इंद्रजीत दीक्षित के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। महाविद्यालय प्राचार्य एनके देवांगन के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ यूके पांडे के द्वारा किया गया।
इसके उपरांत कलेक्टर कुंदन कुमार ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा, लक्ष्य बड़ा रखें एवं इमानदारी से परिश्रम करें कलेक्टर कुंदन कुमार ने महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब एवं ग्रंथालय के लिए 30 लाख की राशि उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि, यह समय विद्यार्थियों के लिए भविष्य निर्माण करने का सुनहरा अवसर है ,और कहा कि आप प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनता और समाज में समृद्ध ला सकते हैं। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद छात्रों के द्वारा लोकरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के नेक मूल्यांकन में निष्ठा पूर्वक निर्वहन के लिए अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया।
एनसीसी के कैडेट को B, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्मी दास मानिकपुरी, अंजू यादव, प्रीतम कुमार ,डॉ अर्चना गुप्ता ,ओम शरण शर्मा, अनुभव मिंज, व्लासुविएस एकका, अमरदीप, शैलेश, गोलू, सुरेश, अरविंद ,युक्ति श्रीवास, उज्जवल ,विद्या, मंजरी,अनिल, मधुसूदन ,गिरवर ,विजय एवं एनसीसी और एन एस एस के स्वयंसेवकों का योगदान रहा