बीजापुर। बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियां को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के सामने सशर्त रिहा किया गया है. कुछ देर बाद जवान बीजापुर पहुंचेगा. बता दें कि 29 सितंबर को नक्सलियों ने बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम का अपहरण किया था. गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने अपहरण की जिम्मेदारी ली थी।