नई दिल्ली. बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं. जय शाह ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. बार्कले लगातार दो बार इस पद पर रहे. एक दिसंबर से जय शाह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन के चुनाव के लिए 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख थी. तय समय तक जय शाह के अलावा किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन नहीं किया. इस तरह जय शाह निर्विरोध चेयरमैन के लिए चुन लिए गए