नई दिल्ली:– AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है, फिर चाहे ऑफिस वर्क करना हो या रेंडम जानकारी जुटानी हो, लोग सबसे पहले AI चैटबॉट का ही इस्तेमाल करते हैं। बड़ों से लेकर बच्चे तक ChatGPT, Grok, Copilot और Meta AI जैसे चैटबॉट्स का यूज करते हैं। लेकिन हाल ही में Grok और ChatGPT से जुड़े लीक के मामले सामने आए। लाखों यूजर्स की पर्सनल चैट, जिनमें उनकी पर्सनल जानकारी भी थी, वह लीक हो गई। इससे बचने के लिए जरूरी है कि AI के साथ कुछ खास जानकारी साझा ना की जाए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ऐसी 10 जानकारियों का जिक्र है, जिन्हें AI के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
पर्सनल जानकारी
AI के साथ कभी भी अपना पूरा नाम, घर का एड्रेस, फोन नंबर या ईमेल जैसी जानकारी शेयर ना करें। हैकर्स इस जानकारी का इस्तेमाल करके आपको ट्रैक कर सकते हैं, आप साइबर अटैक के शिकार भी हो सकते हैं।
बैंक से जुड़ी जानकारी
कभी भी AI के साथ बैंक अकाउंट नंबर या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी वित्तीय जानकारी साझा ना करें। अगर यह डेटा गलत हाथों में चला गया, तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। ऐसी जानकारी केवल उन्हीं प्लेटफॉर्म पर शेयर करनी चाहिए, जो सुरक्षित और आधिकारिक हैं।