मध्य प्रदेश :– इंदौर की खूबसूरती में चार चांद लगने वाले हैं. यहां पर 19 और 20 जुलाई को कई सुंदरियों का जमावड़ा लगेगा. ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड में भाग लेने देशभर की 30 मॉडल्स आएंगी. इसमें 3 प्रतिभागी इंदौर से, 2 एनआरआई और बाकी अन्य राज्यों से होंगी.
इवेंट डायरेक्टर मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रिया शुक्ला ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल का यह पहला इवेंट इंदौर में हो रहा है. यहां से चुनी हुईं मिसेज को साउथ कोरिया में होने वाले मिसेस यूनिवर्स और मिस को कनाडा में होने वाले कॉस्मॉस वर्ल्ड वाइड पेजेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा. 19 जुलाई से ग्रैंड शेरेटन में शुरू होने वाले पेजेंट का फाइनल 20 को होगा, जिसे जज करेंगी अभिनेत्री जया प्रदा, अदिति गोवित्रिकर और इंडियन आइडल फेम आद्या मिश्रा.
18 से 55 साल तक की प्रतिभागी
इवेंट डायरेक्टर निरुपमा दुबे ने बताया कि पेजेंट में मिस और मिसेज के लिए कोई एज बार नहीं है. इंदौर में 18 से 55 साल तक की प्रतिभागी आ रही हैं. इनके बीच 7 राउंड्स होंगे, जिसमें इंट्रोडक्शन, पर्सनल इंटरव्यू, टैलेंट, पोजिंग स्किल्स, कैटवॉक, ट्रेडिशनल और नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड शामिल हैं. एक राउंड में सभी खुद को किसी न किसी देवी के रूप में प्रजेंट करेंगी. इवेंट कार्डिनेटर पियूष जैन ने बताया कि फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में इंदौर से बहुत टैलेंट निकल रहा है. ऐसे में हमने इस इंटरनेशनल पेजेंट को इंदौर में ही कराने का निर्णय लिया. इस बार इंदौर की सरजमीं पर होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए यहां की महिलाओं को उत्साह और मार्गदर्शन मिलेगा.