)आपने अक्सर समुद्र में बनने वाले बडे-बड़े तूफानों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्र में तूफान बनते कैसे हैं?समुद्र में कई ऐसे बड़े तूफान बनते हैं जो वहां आसपास के देशों के लिए बड़ी परेशानी साबित हो जाते हैं. कई बार इन तूफानों में जान-माल का भी नुकसान हो जाता है.
1/5ऐसे में क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर समुद्र में तुफान बनते कैसे हैं? तो चलिए जान लेते हैं.ऐसे में क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर समुद्र में तुफान बनते कैसे हैं? तो चलिए जान लेते हैं.
2/5दरअसल समुद्र में तूफान का बनना मूल रूप से कारकों पर निर्भर करता है. जिसमें पहला कारक है कम से कम 29 डिग्री सेल्सियस का गर्म पानी होना. दूसरा नम हवा और कनवर्जिंग विंड होना.दरअसल समुद्र में तूफान का बनना मूल रूप से कारकों पर निर्भर करता है. जिसमें पहला कारक है कम से कम 29 डिग्री सेल्सियस का गर्म पानी होना. दूसरा नम हवा और कनवर्जिंग विंड होना.
3/5बता दें तूफान बनने की शुरूआत महासागर की सतह पर चलने वाले थंडरस्टॉर्म (बिजली और बारिश वाला तूफान) के समूह से होती है.बता दें तूफान बनने की शुरूआत महासागर की सतह पर चलने वाले थंडरस्टॉर्म (बिजली और बारिश वाला तूफान) के समूह से होती है.
4/5जब सतह पर पानी गर्म होता है, तो थंडरस्टॉर्म उस गर्मी को सोख लेता है. इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. इस दौरान अगर हवा का रुख भी अनुकूल हुआ, तो तूफान की उत्पत्ति होती है.जब सतह पर पानी गर्म होता है, तो थंडरस्टॉर्म उस गर्मी को सोख लेता है. इससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. इस दौरान अगर हवा का रुख भी अनुकूल हुआ, तो तूफान की उत्पत्ति होती है.
