दुर्ग भिलाई:- शिवरात्रि करीब है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. भिलाई में मशहूर सिंगर शहनाज अख्तर ने अपनी आवाज से समा बांध दिया. इस कार्यक्रम में हजारो श्रद्धालु मौजूद रहे. सब शहनाज अख्तर के भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. यह कार्यक्रम खुर्सीपार के दुर्गा मंदिर मंच में आयोजित किया गया, जहां शहनाज अख्तर ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी.
भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखे लोग: गायिका शहनाज अख्तर की गायकी से भिलाई का माहौल भक्तिमय हो गया. उनकी प्रस्तुति सुनने के लिए खुर्सीपार के हजारों लोग उमड़े, जिससे आयोजन स्थल पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भिलाई में हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इस बार भी बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने श्रद्धालुओं के लिए भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया.
शहनाज अख्तर ने लोगों का शुक्रिया अदा किया: भक्त भक्ति गीतों पर नाचते-गाते नजर आए. इस आयोजन ने एक बार फिर से भिलाई की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत किया और लोगों को एक साथ जोड़ने का काम किया. गायिका शहनाज अख्तर ने लोगों का आभार जताया और आयोजकों को भी शुक्रिया कहा.
भिलाई नगर महापौर नीरज पाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने इस आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भिलाई में मध्य भारत का सबसे बड़ा आयोजन ‘बाबा की बारात’ किया जाता है. इस बार शहनाज अख्तर के भक्ति संगीत कार्यक्रम ने इस आयोजन को विशेष बना दिया. कार्यक्रम में भगवान शिव के भजनों से लेकर माता रानी के भक्तिगीत प्रस्तुत किए गए.