दुर्ग। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके है। बात करें परिणामों की तो 3 राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है।
वह पूर्व गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण के विधायक रहे ताम्रध्वज साहु का एक चुनावी वीडियों जमकर शेयर किया जा रहा है। यह वीडियों चुनाव पूर्व किसी चुनावी जनसभा का है। वीडियों में ताम्रध्वज साहु कहते सुने जा सकते है कि रमन सिंह तो रमन सिंह, अगर पीएम मोदी भी उनकी सीट से चुनाव लड़े तो हार जायेंगे। भाजपा के नेता लगातार इस वीडियों पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस को ट्रोल कर रहे है।