गरियाबंद। आचार संहिता लगने से पहले एसपी अमित तुकाराम कांबले ने दो निरीक्षक का स्थानांतरण किया है। इस फेरबदल में दो थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं। इसके चलते अब निरीक्षक भोला सिंह राजिम के नए टीआई होंगे, जबकि निरीक्षक सूर्यकुमार भारद्वाज अब पांडुका के थाना प्रभारी होंगे।
