मुरादाबाद: आधुनिकता के इस दौर में हम कई बार ऐसे फैसले ले लेते हैं जो आगे चलकर घातक साबित होता है। ऐसा ही कुछ अक्सर प्यार मोहब्बत के मामले में देखने को मिलता है, जब हम अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट मोमेंट एंज्वॉय करते हैं। लेकिन कई बार हमारा पार्टनर ही हमको धोखा देकर तस्वीर और वीडियो बना लेते हैं और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है, जहां निकाह से दो दिन पहले मंगेतर को वीडियो भेज दी। होने वाली दुल्हन की अश्लील तस्वीर ने लड़के के घर ऐसा बवाल काटा कि शादी ही टूट गई।
थाना कटघर क्षेत्र के करूला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका रिश्ता करूला इलाके में ही रहने वाली युवती से तय हुआ है। 5 नवंबर को निकाह की तारीख भी तय है। युवक के अनुसार जब से उसकी शादी तय हुई है तब से रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव लोहापट्टी निवासी निजाम उसके मोबाइल पर होने वाली पत्नी के अश्लील फोटो भेजकर धमकी दे रहा है। युवक के अनुसार आरोपी निजाम उनके ससुर की सगी बहन की ननद का बेटा है। वह युवती के साथ रिश्ता तोड़ने के लिए धमकी दे रहा है। ऐसा न करने पर युवती के अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने तक की धमकी दे रहा है। युवक के अनुसार धमकी देने वाले ने कहा है, तेरी होने वाली पत्नी से मेरे काफी समय से नाजायज संबंध हैं।
धमकी देते हुए आरोपी बोला, जिससे तेरी शादी हो रही है वह सिर्फ मेरी है, उसके पास लड़की के और भी अश्लील फोटो हैं, लड़की से रिश्ता तोड़ ले नहीं तो उसके फोटो वायरल कर दूंगा। पीड़ित युवक ने आरोपी द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट के साथ कटघर पुलिस से शिकायत की थी।
एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी निजाम के खिलाफ धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।