नई दिल्ली:- राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंचे. वह यहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समर्थन में प्रचार करने आए हैं जो कि राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की क्या स्थिति और क्या दिग्विजय सिंह जीत दर्ज कर पाए।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहेगा
अशोक गहलोत : पूरे देश में माहौल बदल रहा है. दो फेज में वोटिंग कम हुई है उसके मायने ये हैं कि एनडीए सरकार के जो वादे थे, उनका हिसाब वह नहीं दे रहे हैं. उनको अपना रिपोर्ट कार्ड कैरी करना चाहिए. बीजेपी का मैनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा हो गया. उसे छुपाने के लिए कांग्रेस के मैनिफेस्टों की बात कर रहे हैं. पांच न्याय और 25 गारंटी पर एक पॉइंट ढूंढकर बोल रहे हैं जो हमने लिखा ही नहीं है. आप 10 साल की उपलब्धियां बताइए.
बीजेपी ‘मोदी की गारंटी’ की बात कर रही है, इसपर आपकी राय
अशोक गहलोत : इसलिए चुनाव हारेंगे वो. आज कार्यकर्ताओं का खत्म हो गया है. आज जनता में उत्साह खत्म हो गया. प्रत्याशी गायब है यह खतरनाक है. प्रत्याशी और बीजेपी का नाम नहीं आ रहा है. पार्टी की नीति बनाकर लड़ाई होती है और वह गायब है और मोदी की गारंटी की बात हो रही है. 10 साल पहले भी गारंटी दी थी. जो मोदी जी ने कैम्पेन किया था वह गारंटी थी तो उन गारंटियों का क्या हुआ. एक व्यक्ति के नाम से चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र किया, इस पर कांग्रेस क्या सोचती है
अशोक गहलोत : पीएम मोदी ने कई बातें कहीं हैं. चाहे मंगलसूत्र की हो, संपत्ति की हो या फिर अब भैंस की हो, या पाकिस्तान की हो. ये धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है, यह अपराध है लेकिन चुनाव आयोग चुप है.
क्या इस बार वोटों का ध्रुवीकरण होगा
अशोक गहलोत : वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हो रहा है. पीएम मोदी के बयान को लेकर उन्हें 10 दिन तक चुनाव प्रचार से रोका जाना चाहिए . चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल मिलने जा रहे हैं तो उनको टाइम नहीं दे रहे हैं.
राजस्थान में कांग्रेस की क्या स्थिति है?
अशोक गहलोत : वहां अच्छा माहौल है. हम डबल डिजिट में भी जीत सकते हैं. इस बार 5, 7, 12 सीटें भी आ सकती हैं. आने की मुख्य वजह हमारी शानदारी स्कीम की है. यह चर्चा पूरे देश में थी. किसानों और स्वास्थ्य के लिए हमने काम किया. गांव-गांव में चर्चा हुई. बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में आई और अब जनता सबक सिखाएगी.
क्या बीजेपी संविधान बदल देगी
अशोक गहलोत : हमारे कहने से क्या होगा. पूरे जनता के मन में बैठ गया है कि ये झूठे वादे करते हैं और काम नहीं करते हैं. नियत में खोट है. 400 पार की बात करते हैं. माहौल बना हुआ है कि लोकतत्र खतरे में है. ईडी और सीबीआई के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं.
क्या एनडीए को रोक पाएगा इंडिया गठबंधन
अशोक गहलोत : बिल्कुल माहौल बना हुआ है. हम कहते हैं कि मोदी जी जीत गए तो देश के अंदर ऐसा माहौल बना हुआ है. जैसे ही भ्रष्ट नेता बीजेपी ज्वाइन करते हैं वह साफ सुधरे बनकर निकलते हैं. यह बात जनता के मन में बैठ गई है. जिस प्रकार मोदी की बात होती है जनता को लगने लगा है कि आगे चुनाव होंगे या नहीं. आप देश में चीन और रूस की तरह चीजें थोपना चाहते हैं.
बीजेपी कहती है कि राहुल गांधी डरकर अमेठी से भाग गए, इस पर आपकी प्रतिक्रिया
अशोक गहलोत : पीएम मोदी और स्मृति ईरानी का कहने से यह पता चलता है कि हार के डर से वे बौखला गए हैं. बिना बात के मुद्दे बना रहे. उनको क्या लेना देना कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. सोच समझकर उम्मीदवार बनाए गए हैं. उनको ऐसा क्या हुआ है जो दिनभर पब्लिक मीटिंग में बात कर रहे हैं.
