
नई दिल्लीः भारतीय शादियों में दूल्हे के फूफा, मौसा, चाचा आदि का नाराज होना बड़ी आम बात है। इससे संबंधित कई कहावते भी आम लोगों के बीच प्रचलित है।
लेकिन कभी सोचा है कि जब दूल्हन ही गुस्सा हो जाए, तो क्या होगा? दूल्हन की गुस्सा होने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये वीडियो दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के दोस्तों से जुड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के स्टेज पर ही नई नवेली दुल्हन अपने दूल्हे से नाराज हो जाती है। इसके बाद दूल्हे के दोस्त अपनी भाभी को मनाने के लिए बहुत ही मजेदार चीज करते हैं।

दूल्हे को सारे दोस्त मिलकर जिस तरह से दुल्हन को मनाते हैं, वह देखते ही बनता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन शादी के स्टेज पर खड़े हैं। अभी जयमाले की रस्म पूरी नहीं हुई है। इससे पहले ही किसी बात को लेकर दुल्हन अपने दूल्हे से नाराज हो जाती है। इसके बाद दूल्हा अपनी बातों से उसे मनाने की कोशिश करता है