मेरठः कहने को मोदी सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक की प्रथा को खत्म कर दिया है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस बात के लिए तलाक दे दिया क्योंकि वह शादी के बाद मोटी हो गई थी।
पीड़ित महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मामला लिसाड़ी गेट थना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली नजमा का आठ साल पहले सलमान से शादी हुई थी। इन 8 सालों में दोनो का एक बेटा भी हुआ, जिसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हाल ही में पति ने एक दिन नजमा को नोटिस थमा दिया और कहा कि तुम मोटी हो गई हो, मैं तुम्हे तलाक देता हूं
पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगया है कि पति ने उसे तलाक का नोटिस दिया है, जिसके बाद महिला ने अपने पति से बात की तो उसने साफ शब्दों में कह दिया कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं। इसके बाद पीड़िता ने थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।