रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन की रहने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उसकी बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं. महिला अकेले ही रूसी सैनिक के पास जाकर खड़ी हो गई और उसे सूरजमुखी का बीज देने लगी. उसने कहा कि इसे अपनी जेब में रख लो, ताकि जब मर जाओ तो ये बढ़ सके. महिला ने गुरुवार को यूक्रेन पर हुए रूस के हमले का विरोध किया. ये युद्ध का पहला दिन है, जब रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बम से हमला किया है.
यूक्रेन का कहना है कि पहले दिन नागरिकों समेत 137 लोगों की मौत हुई है, इसमें 10 सैन्य अधिकारी शामिल हैं. वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है, ‘तुम कौन हो?’ तभी सैनिक कहता है, ‘हमें यहां अभ्यास करना है. कृपया यहां से जाओ.’ इसपर महिला बोलती है, ‘किस तरह का अभ्यास? क्या तुम रूसी हो?’ तो सैनिक ‘हां’ में जवाब देता है. इसपर महिला गुस्सा हो जाती है और कहती है, ‘तो फिर तुम यहां क्या कर रहे हो?’ सैनिक बोलता है, ‘फिलहाल हमारी बातचीत से कुछ होने वाला नहीं है.’
महिला ने सैनिक को आक्रमणकारी बताया
महिला सैनिक की इन बातों को सुनने के बाद बोलती है, ‘तुम आक्रमणकारी हो, फासीवादी हो! तुम इन सब बंदुकों के साथ हमारी जमीन पर क्या कर रहो? ये बीज अपने पास रखो और इन्हें अपनी जेबों में डाल लो, तो कम से कम जब तुम मरो तो सूरजमुखी (यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल) खिल सके.’ इसपर सैनिक ने बोला, ‘अभी हमारी बातचीत से कुछ नहीं होगा. स्थिति को कृपया आगे मत बढ़ाओ.’ इसके बाद महिला ने कहा, ‘तुम मेरी जमीन पर आए हो. समझ आ रहा है? तुम आक्रमणकारी हो. तुम दुश्मन हो.’ इसपर भी रूसी सैनिक हां में जवाब देता है.
महिला की खूब तारीफ कर रहे लोग
वीडियो को कीव स्थित एक स्वतंत्र मीडिया चैरिटी इंटरन्यूज यूक्रेन ने शेयर किया था. तब से इसे लाखों लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं. एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘यूक्रेन में आने वाले दिन और रात लंबे और कठिन होने की संभावना है. लेकिन इस महिला की जैसी भावना है, उससे पता चलता है कि पुतिन ने जितना आसान समझा उतका सब है नहीं. अपनी कब्रों से सूरजमुखी उगाने के लिए पॉकेट सनफ्लॉवर!’ एक अन्य ट्विटर यूजर क्रिस टेलर ने लिखा, ‘क्या मैं अकेला हूं जो इसे बार-बार पढ़ रहा है और हर बार रोंगटे खड़े हो रहे हैं?’