भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी. 18 जनवरी को खेले गए इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया हैं.
जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने टीम पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया हैं, पहले वनडे में टीम इंडिया ने बेशक बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा से एक चूक हो गयी, दरअसल भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी के दौरान निर्धारित समेत में 3 ओवर कम फेंके थे, इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया हैं.
आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार स्लो ओवर रेट करने वाली टीम को हर ओवर के बदले मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगता हैं, आईसीसी ने इसी नियम का हवाला हुए टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया हैं.