इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को यूज करते हैं तो जाएं सावधान। दरअसल दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ये मेसेजिंग ऐप अब स्कैमर्स और हैकर्स का नया टारगेट बन गया है। ये नया वॉट्सऐप घोटाला एक ओटीपी स्कैम से जुड़ा है। वॉट्सऐप से जुड़ा ऐसा केस वैसे तो पिछली साल भी देखा गया था, और अब यह फिर से सामने आया है। आइए आपको बताते हैं इस नए स्कैम के बारे और जानते हैं की कैसे आप बच सकते हैं इस फ्रॉड से..

क्या है ये नया ओटीपी स्कैम
नए स्कैम में एक ओटीपी के जरिए आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक किया जा सकता है। हैक करने के लिए हैकर आपको किसी अनजान नंबर से या किसी दोस्त के नंबर से वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजेगा। फिर हैकर आपसे कहेगा कि कुछ इमर्जेंसी है। उसका वॉट्सऐप अकाउंट लॉक हो गया है और उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है। ऐसे में आपको लगेगा की आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार मुश्किल में है और आप उसकी मदद कर दें। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे हैकर अपने साथ शेयर करने के लिए कहेगा। ओटीपी शेयर करते ही आपका वॉट्सऐप अकाउंट आपके डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा। साथ ही ऐप पर मैसेज मिलेगा कि आप अपने डिवाइस पर अकाउंट से लॉग आउट हो गए हैं और किसी दूसरे डिवाइस पर आपके नंबर से वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस तरह आपका वॉट्सऐप एकाउंट हो जाएगा हैक
हैकर किसी और डिवाइस में वॉट्सऐप पर आपका फोन नंबर एंटर करता है और इस वजह से आपको ओटीपी मिलता है। अगर आप झांसे में आ गए और ओटीपी शेयर कर दिया तो आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट से हाथ धो बैठेंगे। ओटीपी शेयर करने के बाद हैकर्स आपके वॉट्सऐप अकाउंट को गलत कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
वॉट्सऐप हैक होने पर करें ये काम
अगर आप हैकर के झांसे में आ गए और उसे आपके वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस मिल गया, तो आपको अपना वॉट्सऐप तुरंत रिसेट कर देना चाहिए। आपको फिर से वैसे ही वॉट्सऐप पर लॉग-इन करना होगा, जैसे पहली बार अकाउंट बनाने के दौरान लॉग-इन किया होगा। इससे फिर से आपके नंबर पर ओटीपी आएगा और आप अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप का एक्सेस पा लेंगे। वहीं, हैकर के डिवाइस से आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा।
वॉट्सऐप ओटीपीस्कैम से ऐसे बचें
हमेशा याद रखें कि वॉट्सऐप कभी भी बिना मांगे आपको ओटीपी नहीं भेजता है। इसका मतबल जब तक आप ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट नहीं करेंगे, तब तक आपके नंबर पर ओटीपी नहीं आएगा।
अगर बिना रिक्वेस्ट के आपके पास ओटीपी आता है, तो उसे नजरअंदाज कर दें और किसी के साथ शेयर न करें।
कोई दोस्त, रिश्तेदार या परिवार का सदस्य टेक्स्ट मैसेज करके ओटीपी मंगता है, तो पहले उसे कॉल करके कन्फर्म करें कि वह आपका जानने वाला है या नहीं। इसके बाद अगर वाकई वह परिवार का सदस्य या दोस्त है और आपको उसके साथ ओटीपी शेयर करने की जरूरत समझ में आती है, तभी ओटीपी शेयर करें।