रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक अपना सरगुजा दौरा बीच में रद्द कर दिल्ली चले गए हैं। सोमवार को सीएम सूरजपुर में थे, यहीं से वे सीधे रायपुर हवाई अड्डा पहुंचे और दिल्ली चले गए।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शाम कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। उस खास बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में उदयपुर में आयोजित होने वाली चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा होनी है। उदयपुर में 13, 14 और 15 मई को चिंतन शिविर होना है। इस शिविर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी।