
रिपोर्ट आरएस जायसवाल Tv36 hindushtan
जिला मुंगेली लोरमी ब्लॉक के ग्राम चंदली में शासकीय हाई स्कूल के छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं सरपंच श्री राम कुमार साहू के द्वारा 17 स्कूली छात्राओ को निशुल्क साइकिल वितरित किया गया, निशुल्क साइकिल वितरण में उपस्थित ग्राम पंचायत चंदली की उपसरपंच चंद्रप्रकाश श्रीवास, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम साहू,पंच कैलाश साहू, पंच श्रीमती छेदीन बाई ध्रुव ,पूर्व सरपंच वेद राम साहू, मालिक राम साहू जी स्कूल स्टाफ शामिल थे।
