लीमा। पेरू की राजधानी के एयरपोर्ट में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल विमान टेकऑफ के दौरान फायर ट्रक से भीड़ गया। टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई। इस हादसे में दो अग्निशामकों की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में विमान में सवार किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के दौरान विमान में 108 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए।
हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जब विमान उड़ान भर रहा था तो दमकल का ट्रक रनवे में क्यों घुस गया।
बाल-बाल बचे 108 यात्री
विमान ट्रक को रौंदता हुआ आगे निकल गया। टक्कर इतनी भंयकर थी कि विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका। विमान में 102 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। विमान का गेट खुलते ही पैसेंजर निकलकर भागने लगे। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन फायर ट्रक में सवार दो अग्निशामकों की मौत हो गई।