यूपी:– जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में आज एक बार फिर से एक हादसा हो गया है। आंगनबाड़ी में पढ़ने गया एक चार साल का मासूम बच्चा चोटिल हो गया है और उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। चोट कैसे लगी इसका पता अब तक नहीं चल सका है वही राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
मामला विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत ठरकी के आंगनबाड़ी केंद्र का है। 4 साल का मासूम आदित्य रोजाना की तरह आंगनबाड़ी केंद्र गया हुआ था, लेकिन यहां कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही के कारण बच्चे को सिर में चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने बच्चे की हालत देखकर गांव के सरपंच व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।
वही उसी के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी जानकारी दी गई है। गांव के सरपंच एवं स्थानीय लोगों ने बच्चे को लेकर तत्काल राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बच्चे के पिता का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ताओं सहायिका की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की हालत हुई है और वह कार्रवाई की मांग कर रहा है।
वही गांव के सरपंच ने भी कहा कि आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता लगातार अनुपस्थित रहती है।बच्चे को सही समय पर इलाज मिल पाने के कारण उसकी हालत तो फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। वही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी लेकिन उन्हें भी नहीं पता है कि आखिर बच्चे को चोट कैसे लगी।