
आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है. हादसा जशपुर के बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गांव के बजारडांड की है. जिस वक्त बिजली गिरी, उस वक्त सप्ताहिक हाट लगा था. बिजली गिरने के बाद अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 2 दर्जन ग्रामीण बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं.
वहीँ आधा दर्जन ग्रामीण अब भी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. रविवार शाम 4 :45 बजे के आसपास बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गाँव में बजारडाँड के पास आकाशीय बिजली गिरी है. यहाँ साप्ताहिक बाजार लगी हुई थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में बाजार करने आए हुई थे.
अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. फिलहाल आधा दर्जन घायल अब भी बेहोश हैं जिन्हे अब तक होश नहीं आया है.वहीँ कुछ लोगों को होश आ गया है. ईलाज के लिए उन्हें शंकरगढ़ की ओर रवाना किए जाने की खबर है. शाम से ही आंधी तूफ़ान के साथ बारिश शुरु हो गई और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया.