नई दिल्ली:– ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा 2’ के सेट पर मंगलवार, 7 मई को कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई। इंडिया टुडे के अनुसार, केरल के रहने वाले एमएफ कपिल लंच ब्रेक के बाद नदी में तैरने गए थे और वह तेज बहाव में बह गए। कपिल का शव मंगलवार शाम को नदी से बरामद किया गया। कोल्लूर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कांतारा 2 धमाका करने को तैयार
कांतारा, एक कन्नड़ फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी। लेकिन बाद में निर्माताओं ने इसे हिंदी सहित कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया। बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने 309 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म के हिंदी डब वर्शन ने 84 करोड़ रुपए कमाए थे। अब, सभी को ‘कांतारा 2’ की रिलीज का इंतजार है, फिल्म में ऋषभ शेट्टी, जयराम, किशोर और जयसूर्या जैसे कलाकार हैं।