सक्ती, 29 जनवरी । जांजगीर चांपा जिले में गांजा तस्करी बदस्तूर जारी है। वहीं जैजैपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलों गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैजैपुर एसआई गोपाल सतपथी अपने हमराह टीम एवं गवाहों के साथ ग्राम चोरभट्टी बंसूला मार्ग सोन नदी पुल के ऊपर घेराबंदी कर गांजा तस्करों को दबोचा गया इनमे आरोपी हेमंत कुमार चंद्रा बोड़सारा, विक्रम चन्द्रा एवं ओम प्रकाश चन्द्रा दोनों चोरभट्ठी राकेश चंद्रा नवागांव मालखरौदा थाना को कार क्रमांक सीजी 11 एम बी 9539 में गांजा परिवहन करते पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से तीन नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 51 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 50 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही पुरानी स्तेमाली हुंडई आईं 20 कार क्रमांक सीजी 11एम बी 9539 को भी जब्त किया गया है धारा 20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि थाना जैजैपुर में गांजा तस्करों के अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।