नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को दिन भर चली सियासी सरगर्मियों के बीच गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त और पूर्व उपायुक्त को निलंबित कर दिया है। उपराज्यपाल की सिफारिश पर इस आशय के लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। अनियमितताओं के आरोपों में मंत्रालय ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा और डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है।