बरेली। यूपी पुलिस जनता में अपनी बेहतर छवि को बनाने के लिए चाहे जितनी भी कोशिश कर लेकिन विभाग के ही कुछ नुमाइंदे छवि को धूमिल करने से बाज नहीं आते हैं। इस बार का कारनामा किसी सिपाही ने नहीं बल्कि एक दारोगा ने कर डाला। आशिक मिजाज दारोगा लड़कियों को आए दिन अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें परेशान करता है। हद तो तब हो गई जब इस दारोगा ने बरेली की रहने वाली एक विधवा को वीडियो कॉल करके उसे परेशान करना शुरू कर दिया। दारोगा की पहली कॉल पर महिला ने फोन काट दिया। इसके बाद दारोगा ने दोबारा से कॉल की और न्यूड हो गया। इस बार फोन काटने पर दारोगा ने महिला को रेप करने की धमकी दे डाली। महिला ने दारोगा की हरकतों के सभी सुबूत इकट्ठा किए और पुलिस अफसरों के पास पहुंच गई। पूरा मामला यूपी के बरेली जिले का है।
संजयनगर की रहने वाली विधवा महिला ने पुलिस को बताया, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह किसी तरह से परिवार का पालन-पोषण करती है। पांच जून को वह घर पर थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दरोगा बताते हुए अपना नाम राजेंद्र सिंह बताया। कहा, मैं दरोगा हूं पीलीभीत में तैनात हूं। इसके बाद वह अश्लील बातें करने लगा, तभी मैंने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद राजेंद्र ने वीडियो काल किया और अश्लीलता करते दुष्कर्म करने की धमकी दी। जिसके वीडियो और फोटो मेरे मोबाइल रिकार्ड हो गए। पुलिस को महिला ने वीडियो और फोटो दिखाए। महिला की शिकायत के बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद बारादरी पुलिस ने दरोगा राजेंद्र सिंह पर छेड़छाड़, आइटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि विधवा को जो व्यक्ति परेशान कर रहा है वह दरोगा पीलीभीत के घुंघचाई थाने का प्रभारी हैं। इसके बाद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीलीभीत एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद घुंघचाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही को निलंबित कर दिया है।