भोपाल:-* विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी टीम जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया पर बहुत गंभीर आरोप लगाये, ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रघुवंशी के इस्तीफे को एक सामान्य घटना बताया उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं तो आवागमन होता है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री तैयारी ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये , मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मप्र की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में और खासकर ग्वालियर चम्बल संभाग में कराये जा रहे विकास कार्यों की एक बार फिर तारीफ की, सिंधिया ने दावा किया कि जो विकास कार्य भाजपा सरकार के शासनकाल में हुए वो कांग्रेस की सरकार में संभव ही नहीं थे। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में बन रहे एयरपोर्ट में हम इतिहास रचेंगे, इसका शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022 को अमित शाह ने किया था और हम इस साल के अंत तक इसे जनता को समर्पित कर देंगे जो एक रिकॉर्ड होगा।