अतीक अहमद को लेने एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है। अतीक अहमद को किसी भी वक्त साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची हुई है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के खिलाफ 8 वारंट हैं।
बता दें कि 28 मार्च के दिन उमेश पाल किडनैपिंग केस में प्रयागराज कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद, सौलत हनीफ और दिनेश पासी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पहले अतीक अहमद समेत 10 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन बाद में अतीक अहमद समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया और अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को दोषमुक्त कर दिया।
प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने ये बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट पहुँचते ही अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। अतीक और वकीलों के बीच हाथापाई भी हुई।
