
कोरबा:– नवरात्र के नवमी तिथि पर आज सुबह माता सर्वमंगला मंदिर परिसर में भैरव बाबा मंदिर के पास अचानक सर्प निकल जाने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। सर्प को देख कई श्रद्धालुओं ने इसे अद्भुत एवं देवी चमत्कार मानते हुए दर्शन कर प्रणाम करने लगे वहीं कुछ लोगों को मन में डर समा गया।
हालांकि सर्प निकलने की खबर फैलते ही तत्काल सर्पमित्र को फोन कर बुलाया गया जिसे सर्पमित्र द्वारा सुरक्षित पकड़ कर अन्यत्र जगह सुरक्षित छोड़ दिया गया।