राजनांदगांव :- डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी के फार्म हाउस में अवैध शराब डंप होने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. इस मामले में अवैध शराब पहुंचने वाले कंटेनर वाहन के चालक और नकली होलोग्राम,स्टीकर,ढक्कन उपलब्ध कराने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.वहीं पुलिस कंटेन के मालिक, स्टीकर ढक्कन को बनाने वाले सोर्स की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला ?: 29 मार्च को पुलिस ने एक फार्म हाउस में छापामार कार्रवाई की थी. जिसमें मध्य प्रदेश निर्मित 432 पेटी शराब जब्त की गई.इस शराब की कीमत 27 लाख 32 हजार 670 रुपए है. पुलिस ने मौके से शराब की खाली शीशियां, स्टीकर, होलोग्राम का बंडल और दूसरी सामग्री जब्त की थी.जिस फार्म हाउस से शराब जब्त की गई,वहां का मालिक रोहित नेताम है. जो मौके से फरार हो गया था.
अब तक मामले में 13 गिरफ्तारी : पुलिस ने शराब जब्त करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु की.जिसमें रोहित समेत 11 आरोपियों की अलग-अलग दिनों में गिरफ्तारियां हुईं.वहीं अब इसी मामले में शराब पहुंचाने वाले कंटेनर के ड्राइवर और स्टीकर,शीशी समेत दूसरे लेबलिंग का सामान लाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.ये आरोपी एमपी से शराब लाकर उसे छत्तीसगढ़ का लेबल लगाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे.
अब तक पूरे मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम ने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आरोपी टोनी पासवान रोहतास बिहार और मनोज कुमार को निवासी गोंदिया महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रोहित नेताम को कमीशन पर होलोग्राम स्टीकर ढक्कन उपलब्ध कराया गया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कंटेनर मालिक, स्टीकर ढक्कन के सोर्स के संबंध में जांच की जा रही है- आशीष कुंजम एसडीओपी डोंगरगढ़
आपको बता दें कि अवैध शराब के जखीरा बरामद करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे मामले में जांच जारी है. आने वाले समय में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.जिसके लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं.