
भोपालः मध्य प्रदेश गृह विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने एक मृत अधिकारी का तबादला कर दिया है। ऐसे ही एक सेवानिवृत्त हो चुके अफसर का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है।
तबादला सूची पर विवाद के बाद विभाग ने इसे टाइपिंग की त्रुटी करार देते हुए पूर्व में जारी आदेश को रद्द कर दिया है।गृह विभाग ने 167 पुलिस उपाधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारियों के तबादले किए थे। कार्यवाहक डीएसपी जितेंद्र यादव की 6 महीने पहले कोरोना से मौत हो चुकी है। उनका नाम भी तबादला सूची में है। उन्हें 26वीं वाहिनी विसबल गुना से वाहिनी विस बल ग्वालियर तबादला कर दिया गया है।
इसी तरह शशिभूषण सिंह रघुवंशी का तबादला मुरैना जिले के एसडीओपी कैलारस से शिवपुरी की 18वीं बटालियन में सहायक सेनानी के पद पर कर दिया गया।
जबकि शशिभूषण सिंह रघुवंशी लगभग डेढ़ साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं ।इस विभागीय चूक से सूची बनाने और उस पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी की जमकर किरकिरी हो रही है। अब गृह विभाग ने इसे टंकण त्रुटि बताकर जारी आदेश को निरस्त कर दिया है।
