
भोपाल: छत्तीसगढ़ जशपुर के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई। इसके मौके पर भगदड़ मच गई और चालक तेजी से गाड़ी रिवर्स कर भाग निकला। इस दौरान कार की चपेट में आने से 7 घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह भाग निकला। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना वाले इलाके में तनाव बना हुआ है। ये घटना शहर के स्टेशन क्षेत्र बजरिया में शनिवार रात 11:15 बजे की है। पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है।
फोटो हादसे के वक्त की है, जब लोग कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे। लोगों के गुस्से को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
भोपाल के स्टेशन क्षेत्र में आज देर रात प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों के हुजूम में शामिल कुछ लोग एक कार की चपेट में आ गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। इस वजह से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।
भोपाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बजरिया स्टेशन तिराहे पर एक कार ने देवी झांकी से जुड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। पुलिस ने तत्काल घायल लड़के को अस्पताल पहुंचाया। उसे मामूली चोट पहुंची है और उसका इलाज जारी है।
अधिकारी ने कहा कि कार के बारे में पता लगाया जा रहा है और इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।
इस बीच एक पीड़ित प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि देर रात एक कार तेज गति से भीड़ में जाती हुयी दिखी। उसने कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से इस पीड़ित के हाथ में चोट पहुंची है। उसका दावा है कि तीन चार लोगों को कार की चपेट में आने से चोट पहुंची है। कारचालक ने वाहन को रिवर्स भी लिया और किसी तरह भागने में सफल हो गया।