रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सिविल लाइन थाना इलाके के न्यू शांति नगर में चाकूबाजी की घटना हुई है। घटना में युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि न्यू शांतिनगर यादवपारा में आरोपी ने युवक पर रंजिश के कारण चाकू से हमला किया था। मृतक का नाम प्रवीण उम्र लगभग 35 साल के आस-पास है। आरोपी गोलू उर्फ विकास बताया जा रहा है। आरोपी युवक को चाकू मारकर फरार हो गया है। पुलिस घटना की जांच जुटी है। संदेहियों से पूछताछ कर रही है।