नई दिल्ली:- 2019 लोक सभा चुनाव की तुलना में 2024 लोकसभा चुनाव में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जनवरी के अंतिम सप्ताह या फ़रवरी के पहले सप्ताह में करेगी।
बीजेपी अपनी पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के नामों की घोषणा करेगी।
बीजेपी की पहली सूची में उन 164 सीटों में से ज्यादातर ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों का नाम होगा, जो सीटें बीजेपी आज तक कभी नहीं जीती या फिर 2019 में जिनका जीत का मार्जिन बेहद कम रहा है।
