कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दरोगा और दीवान का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक लोडर साढ़ कस्बा चौकी से गुजर रहा था। इसी दौरान सिपाही ने वाहन चालक को रोका जिसमें मवेशियों को भरा हुआ था।
इस दौरान सिपाही और दीवान ने उन्हें रोका ओर रिश्वत लेकर लोडर चालक को जाने दे दिया। अब इस वीडियो को किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।