प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी अक्टूाबर के पहले सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं। पीएम कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के वाराणसी आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पीएमओ ने वाराणसी प्रशासन से गतिमान परियोजनाओं की रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है। कमिश्नर ने पहले ही सभी एजेंसियों को तय अवधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अक्टूबर के पहले सप्ताह में वाराणसी आगमन हो सकता है।
कमिश्नर ने पहले ही सभी एजेंसियों को तय अवधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने पिछले दिनों पीएम के काशी में आगामी दौरों के बाबत शासन व प्रशासन के अधिकारियों के संग मंथन किया था। हालांकि, अधिकारियों ने पीएम के आने का कोई संकेत नहीं दिया था, लेकिन अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर में पूर्ण होने वाली परियोजनाओं को समय से पूरा कराने को कहा था। इसी के दृष्टिगत अक्टूबर तक पूर्ण होने वाली परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास की सूची तैयार की जा रही है।
