नई दिल्ली/रायपुर, 21 दिसंबर। लोकसभा में बस्तर सांसद दीपक बैज ने फिर एक बार बस्तर की आवाज को उठाते हुए नियम 377 के तहत बस्तर के हवाई सेवा को लेकर मांग की बैज ने कहा की बस्तर जैसे क्षेत्र से अन्य पड़ोसी राज्यो एवँ बड़े शहरों से जोड़ने की आवश्यकता है जिससे बस्तर को उक्त शहरों से कनेक्टिविटी मिल सके।
कोलकाता-झारसुगुड़ा-जगदलपुर- विशाखापट्टनम..
बेंगलुरु-विशाखापट्टनम-जगदलपुर..
भुवनेश्वर-जगदलपुर विशाखापट्टनम-हैदराबाद..
नागपुर-जगदलपुर- विशाखापट्टनम..
जैसे फ्लाइट संचालित करने की आवश्यकता है साथ ही बैज ने ध्यान आकर्षित करते हुए कहा जगदलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था नही होने के कारण रात में कोई भी फ्लाइट या हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता इस हेतु जगदलपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उक्त मांगों को बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा नियम 377 के तहत लोकसभा में उठाते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री के समक्ष रखा गया। ज्ञात हो कि इस से पूर्व भी सांसद दीपक बैज द्वारा वर्तमान में चल रहे हवाई सेवा को लेकर भी पिछले समय लोकसभा में आवाज बुलंद की थी जिसकी वजह से आज हवाई यात्रा चालू है आगे भी इस तरह से बस्तर से होते हुए अन्य नए शहरों तक कनेक्टिविटी मिल सके इसके लिए लगातार प्रयासरत है।
#diesel #petrol america Assam Bastar air service again Bhupsh Baghel Big new Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Lok Sabha. night landing Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh raised in the The matter of expansion