दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मतगणना से पहले बड़ी खबर सामने आयी है, यहां भरतपुर सोनहन विधानसभा क्रमांक से बीजेपी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की PM मोदी से मुलाक़ात हुई है। पीएम मोदी से रेणुका सिंह की भेंट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जैसा की हमें पता है कि पीएम मोदी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेते हैं। इसके पहले हम बात करें तो उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर ऐसा ही फैसला लिया गया था। उनकी हार के बाद भी दोबारा फिर से उनको मुख्यमंत्री बनाना या फिर कांग्रेस से आए हेमंत विश्वा सरमा को असम का सीएम बनाना। बिप्लब कुमार देव को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करना या फिर देवेंद्र फणनवीश को महाराष्ट्र का सीएम बनाना। ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिल जाएंगे जब भाजपा हाई कमान में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।
ऐसे में अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो क्या रेणुका सिंह अगली सीएम हो सकती हैं। इसके पीछे यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम की हमेशा से मांग की जाती रही है। इसके अलावा महिला आरक्षण से लेकर राष्ट्रपति पद पर द्रोपदी मुर्मू को आसीन करना कई ऐसे फैसले रहे हैं, जो कि यह साबित करते हैं कि बीजेपी इन दिनों महिलाओं पर लगातार फोकस कर रही है। ऐसे में बीजेपी की सरकार आने पर रेणुका सिंह को छत्तीसगढ़ की पहली महिला सीएम बना दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।