नई दिल्ली :– धीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), ड्रॉइंग टीचर और विशेष शिक्षा शिक्षक के कुल 5346 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT): विभिन्न विषयों में पद उपलब्ध हैं।
ड्रॉइंग टीचर: कला विषय में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अवसर।
विशेष शिक्षा शिक्षक विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए शिक्षक।
कुल पद: 5346।
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य।
साथ ही, B.Ed./D.Ed. या समकक्ष शिक्षण योग्यता आवश्यक।
विशेष शिक्षा शिक्षक पद के लिए Special Education में डिप्लोमा या B.Ed. जरूरी।
हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक।
उम्मीदवारों को सीबीएसई/एनसीईआरटी के मानदंडों के अनुसार पात्र होना चाहिए।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग (UR) के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष।
आरक्षित वर्ग (OBC/SC/ST/PwD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट।
आयु की गणना 7 नवंबर 2025 तक की जाएगी।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-7 पे मैट्रिक्स के अनुसार नियुक्ति।
वेतन ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक होगा, साथ ही महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगा।
पद के अनुसार स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट या ट्रेड टेस्ट भी होंगे।
अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।