कोरबा
जिले के पुलिस कप्तान यू उदय किरण पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए लगातार तबादला आदेश जारी कर रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को अलग-अलग थानों में भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने जिले के पांच थानों के प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। लेकिन हालांकि तबादले में वर्तमान थानेदारों को ही इधर-उधर किया गया है। जिन थानों के प्रभारी बदले गए हैं उनमें दीपका, पाली, दर्री, बाकीमोगरा एवं श्यांग शामिल है
निरीक्षक अविनाश सिंह को एक बार फिर दीपका थाना की जिम्मेदारी दी गई है, जो वर्तमान में श्यांग थाना प्रभारी है। जबकि दीपका थान प्रभार संभाल रहे निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को पाली थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह दर्री थना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा को श्यांग थाना प्रभारी बनाया गया है। बांकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक चमनलाल सिंह को दर्री थाना की जिम्मेदारी दी गई है
