कानपुर। ज्योतिषी के घर में चाेरी होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले दिनों दो किशारों ने ज्योतिषी के घर के सामान को लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ज्योतिषी समलैंगिक है. वह शारीरिक संबंध बनाता था और इसके बदले पैसा देता था, लेकिन उस दिन संबंध बनाने के बाद पैसे नहीं दिए. इसलिए घर के सामान को लेकर चले गए थे। पूरा मामला कानपुर के गोविंदनगर का है.
जांच में पता चला है कि ज्योतिषी किन्नर है. किन्नर और चोरी के आरोपी नाबालिगों से अनैतिक संबंध होने की बात सामने आई है. ज्योतिषी को कुकर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं, दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.बता दें कि गोविंदनगर निवासी ज्योतिषी तरुण शर्मा ने घर से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट बाबूपुरवा थाने में दर्ज कराई थी. चोरी की वारदात तरुण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस की जांच में दो नाबालिग छात्रों के वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई.