Pratik reacts on Tejasswi’s win: कलर्स चैनल के विवादित शो बिग बॉस 15 का फिनाले बीती 30 जनवरी के दिन प्रसारित हुआ, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने विनर की ट्रॉफी उठाई। कई दर्शकों को तेजस्वी प्रकाश के विनर बनने से शिकायत है, क्योंकि उनका मानना है कि प्रतीक सहजपाल विनर बनने के असली हकदार थे। प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में ना केवल टास्क के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि अपने फेयर गेम से लोगों का मन भी मोह लिया था। फैंस के साथ-साथ टीवी स्टार्स भी प्रतीक सहजपाल के विनर बनने का सपना देख रहे थे, जो बीते वीकेंड टूट गया। बॉलीवुड लाइफ ने इस बारे में प्रतीक सहजपाल से बात की है और लोगों के आरोपों पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की। प्रतीक सहजपाल ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा है कि वो किसी पर सवाल नहीं उठाना चाहते हैं।
प्रतीक सहजपाल ने बताया, ‘यार ईमानदारी से बोलूं तो मैं वाइस्ड विनर में भरोसा नहीं करता हूं। मैंने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की, बाकी लोगों ने भी अपनी तरफ से पूरी मेहनत की। सबको उनके मां-बाप की दुआएं लगी हैं। मुझे शो के दौरान जितना प्यार मिला है, उससे मैं संतुष्ट हूं। मैं किसी पर भी सवाल नहीं खड़े करना चाहता हूं कि किसे क्या मिला है और ऊपर जो बैठा है, वो देने वाला है। वो मुझे सबकुछ दे रहा है। मेरे अनुसार तो मुझे सबकुछ एक्स्ट्रा मिल रहा है, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।’
प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में अपनी जर्नी के बारे में भी बात की है। प्रतीक के अनुसार, ‘मेरी जर्नी बहुत ही शानदार रही है। मैं शब्दों में इसे बयां भी नहीं कर सकता हूं। मैंने घर में जो वक्त बिताया वो यादगार था। मैं इसे कभी भी नहीं भूल सकता हूं। मैं इस तरह का एक्सपीरियंस कई सालों से तलाश रहा था। यह शो हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा।’