बीजापुर:/ बीजापुर अपहृत जवान को छटवें दिन माओवादियों ने किया रिहा। 3 अप्रैल को एनकाउंटर के दौरान माओवादियों ने किया था अपहरण। जम्मू कश्मीर के राकेश्वर सिंह मनहास कोबरा 210 बटालियन में है पदस्थ। 20 गांव के करीब सैंकड़ों ग्रामीणों के समक्ष मध्यस्तता के लिए गठित टीम के हाथों सौंपा 6 दिनों तक गिरफ्त में रखने के बाद माओवादियों ने कोबरा 210 बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को आखिरकार रिहा कर दिया। राकेश्वर की रिहाई हुई है। सुकमा के जंगलों में अज्ञात स्थान में बड़ी जनसभा के बीच नक्सलियों नेg जवान को रिहा किया। इस हेतु नक्सलियो से मध्यस्थता हेतु दो सदस्यीय प्रतिनिधित्व मण्डल का गठन सरकार की तरफ से किया गया था।जिसमे वयोवृद्ध पदम्श्री धरम्पाल सैनी व गोंडवाना समाज अध्यक्षy तेलम बोरिया शामिल थी। वही डेलिगेशन के अलावा जवान की रिहाई में सक्रिय भूमिका/पहल करने वाले बस्तर में सक्रिय 6 पत्रकार भी पहुँचे थेडीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह के सुपुर्द जवान
