गोरखपुर

महराजगंज जनपद की क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जाता है कि गिरोह का एक सदस्य किन्नर के प्यार में बाइक चोर बना तो दूसरे महंगे शौक और अय्याशी के चक्कर में बाइक चोरी करने लगा। इसके अलावा तीसरा आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 8 बाइक बरामद की है
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अशीष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का मास्टर माइंड अमन मिश्रा निवासी घूघली, शिवा दुबे निवासी घूघली व जितेंद गिरी निवासी थारुवा है। ये बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की बाइक टारगेट कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे
घटना के मास्टर माइंड अमन मिश्रा ने बिहार बार्डर स्थित सेवरही के एक किन्नर के प्यार में पागल होकर चोरी की राह पकड़ लिया। जांच में यह भी पता चला है कि तीनों आरोपी रईस घर की बिगड़ैल औलाद हैं। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक जितेंद गिरी के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है, इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए अच्छे घर के लड़के बाइक चोरी की घटना में शामिल थे