सर्दी के मौसम की शुरूआत के साथ Bike की परेशानिया भी बढ़ती जाती हैं. हम अक्सर देखते हैं कि ठंड आते ही बाइक जल्दी स्टार्ट नहीं होती और बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है. वहीं ब्रेक लगाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सर्दी में आपकी बाइक को अलग से देखभाल की जरूरत होती है. अगर आप सर्दियों में आपनी बाइक को बिना किसी दिक्कत मक्खन की तरह चलाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं.
इनका इस्तेमाल करके आपकी बाइक ठंडे मौसम के लिए एकदम रेडी रहेगी.हर मौसम का अपना अलग मजा होता है. कुछ लोगों के लिए सर्दी फेवरेट मौसम होता है. इस मौसम का लुत्फ उठाने के साथ अपनी फेवरेट बाइक का भी ध्यान रखना जरूरी है. जिस तरह ठंड में आपको गर्म कपड़ों और दूसरी चीजों की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह बाइक भी एक्स्ट्रा केयर की डिमांड करती है.
यहां बताए गए टिप्स से आप सर्दियों में अपनी बाइक की अच्छी तरह देखभाल कर सकते हैं
.इंजन ऑयल और फिल्टर बदलेंठंडी सुबह में मोटरसाइकिल स्टार्ट करने से इंजन पर दबाव पड़ता है. इसलिए, आपको इंजन में अच्छी क्वालिटी वाला इंजन ऑयल डालना होगा. जो ब्लॉक के अंदर चलने वाले हिस्सों का बचाव करेगा. पावरप्लांट की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्दियों से पहले इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को बदलने की सिफारिश की जाती है.Ads by
बाइक मेंटेनेंस का रखें ध्यानअगर मोटरसाइकिल आपके डेली रूटीन में आपकी साथी है, तो आपको बाइक की सर्विसिंग समय से करवाते रहना चाहिए. क्योंकि सर्दियों में बाइक स्टार्ट होने में परेशानी होने लगती है. अगर सर्विसिंग समय से होगी, आयल समय से चेंज और एयर फिल्टर ठीक से साफ होता रहेगा. तो बाइक में समस्या होने में की कम संभावना रहेगी.
फॉग लैंप हेड लाइट लगवा लेअगर आप बाइक का इस्तेमाल ऑफिस आने-जाने के लिए करते हैं, तो आपको आते और जाते समय कोहरा होने की संभावना ज्यादा रहती होगी, जिसकी वजह से देखने में समस्या आती है. इससे बचने के लिए बाइक की हेडलाइट में एंटी फोग लैंप वाला बल्व भी लगवा सकते हैं. इससे कोहरे में बाइक चलाने में काफी आसानी हो जाती है. जिससे दुर्घटना होने के चांस कम हो जाते है.
बैटरी का रखें ध्यानकिसी भी वाहन में बैटरी का इंपॉर्टेंट रोल होता है. इसी से बाइक में लगे पार्ट्स जैसे सेल्फ, हेड लाइट इसकी मदद से ही ऑपरेट होते हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती रहती है. इसलिए सर्दियों में बैटरी की ज्यादा देखभाल जरूरी होती है. अगर बैटरी ज्यादा पुरानी हो, तो बदलवा लेना चाहिए.
खुले में न करें बाइक को पार्कसर्दियों के मौसम में रात के समय ओस गिरती है, ऐसे में अगर आप अपनी बाइक को खुले आसमान के नीचे पार्क करते हैं तो ज्यादा देर तक ठंड में खड़ी रहने से इंजन आयल ठंडा हो जाता है. नतीजतन बाइक को स्टार्ट करने में समस्या आती है. इसलिए अगर अपनी बाइक को ठंड से बचाना है तो इसे छत के नीचे या किसी बंद जगह पर ही खड़ी करें. बाहर पार्किंग करने की स्थिति में कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
किक स्टार्ट का करें इस्तेमालसर्दियों के शुरू होते ही सेल्फ स्टार्ट से पहले किक स्टार्ट का इस्तेमाल शुरू कर दें. दिन में कम से कम एक बार किक स्टार्ट जरूर करें, इससे ठंडी हो चुकी बाइक की बैटरी को इंजन स्टार्ट करने के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ता है. साथ ही बाइक को स्टार्ट करके धीरे-धीरे अक्सेलेरेट करें