
टॉलीवुड सुपरस्टार (Tollywood superstar) अल्लू अर्जुन आज अपना 40वें बर्थडे मना रहे है,
टॉलीवुड सुपरस्टार (Tollywood superstar) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के बाद ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश के लोगों के दिलों पर छा चुके हैं। पुष्पा राज के स्टाइल (style) समेत उनके फेमस डायलॉग्स (Famous Dialogues) को फैंस, बॉलीवुड, भोजपुरी, हरियाणवी सितारों समेत क्रिकेटर्स ने भी बखूबी फॉलो किया था।
जिसके वीडियो फिल्म की रिलीज के बाद इंटरनेट पर छाए दिखे। पूरा परिवार है फिल्मीअल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई में हुआ था, उनके पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्मों के मशहूर निर्देशक हैं.
वहीं अल्लू अर्जुन के चाचा चिरंजीवी और कजिन भाई राम चरण भी साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. फिल्मी परिवार से संबंध होने की वजह से अल्लू अर्जुन की शुरू से ही अभिनय की ओर दिलचस्पी रही थी, यही वजह थी जो उन्होंने कम उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था