नई दिल्ली:- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद बड़ा सवाल है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? तीन राज्यों में जीत के बाद भाजपा हाईकमान में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना सकती है। सूत्रों ने कहा कि तीनों राज्यों में गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा इस तीनों राज्यों सरताज किसे बनाएगी, इसकी खुलासा भापजा आलाकमान के अलावा और दूसरा कोई नहीं जानता।
सीएम फेस के लिए ये नाम हो सकते हैं शामिल
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हराकर जीत हासिल की है। वहीं मध्य प्रदेश में पहले से ही शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार है। मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, हम उसे पूरा करते हैं। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाली वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वसुंधरा राजे पहले भी राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
4 दिसंबर को राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों के बीच बीजेपी के करीब 25 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। वसुंधरा राजे की विधायकों से मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन ने बैठक की।
सीएम फेस पर दांव शुरू
इधर फलोदी सट्टा बाजार में सीएम फेस को लेकर दांव शुरू हो गए हैं। सटोरियों की मानें तो अभी भी वसुंधरा राजे की मुख्यमंत्री चेहरे की प्रबल दावेदार हैं। दूसरे नंबर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला हैं जिनपर बीजेपी हाईकमान दांव खेल सकती है। सट्टा बाजार ने बाबा बालकनाथ के सीएम बनने की संभावना से साफ इनकार कर दिया।
सट्टा बाजार का दावा कितना सच
इधर सट्टा बाजार ने ये भी आशंका जताई है कि यदि राजे सीएम नहीं बनीं तो बीजेपी के कुछ विधायक उनके साथ टूट सकते हैं। ये कांग्रेस को समर्थन देकर सरकार बना सकते हैं। हालांकि एक एक अनुमान है। इधर राजे के आवास पर बीजेपी के उनके समर्थक विधायक पहुंचने लगे हैं। जहां तक चुनाव परिणाम की बात है तो सट्टा बाजार के लेटेस्ट रूझान में बीजेपी को 115-120 सीटें और कांग्रेस को 65-70 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। ये अनुमान रिजल्ट के काफी करीब है।
