रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल से सत्ता से बाहर रहकर एक मजबूत लड़ाई के लिए प्रयास कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बार अपनी रणनीति बदल दी है। भाजपा इस बार नए चेहरों के जरिये जातीय गणित बैठाने में जुटी है। भाजपा को उम्मीद है कि इस बार उसकी रणनीति जाति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को संतुलित करने, नए चेहरों को आगे बढ़ाने और बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चुनाव अभियान को केंद्रित करने की होगी। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा को उम्मीद है कि राज्य में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनेगी।
