मगरलोड, 23 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ।जहां एक सीट में पार्षद पद के लिए मतगणना हुआ। वार्ड क्रमांक 11 में कुल 245वोट है। जिसमे 5वोट रिजेक्ट हुआ है,तो वही 1वोट नोटा में गया है। भाजपा प्रत्याशी देवराज देवांगन को सिर्फ 101वोट ही मिले है, तो वही कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश साहू ने 139वोटो के साथ 38 मतों से विजय दर्ज कराया है। पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष व नवनिर्वाचित पार्षद सुरेश साहू ने चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले जनधारा समाचार से चर्चा करते हुए खुशी जाहिर कर वार्ड व नगरवासियो को आभार प्रेषित करते हुई, कहा की, वार्ड वासियो का भरपूर आशीर्वाद रहा। जिसके वजह से उन्हें पार्षद के रूप में सेवा करने मौका दिया है।
साहू ने कहा कि वह जिस मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे थे। उन सभी मुद्दों पर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। सुरेश साहू के जीत के बाद काग्रेसी कार्यकर्ताओ में काफ़ी जश्न का माहौल है। ज्ञात हो,की नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11को कांग्रेसियों का गढ़ माना जाता। यही वजह है,की नगरपंचायत मगरलोड के निर्माण के बाद वार्ड 11में 2बार निर्दलीय प्रत्याशियों ने तो,वही 2बार कांग्रेस ने कब्जा किया है। भाजपा की बात,की जाये तो एक बार भी अपना उपस्थित दर्ज नही कराया है। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा मंडल मगरलोड के अध्यक्ष विजय यदु ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने नगरीय निकाय उपचुनाव में बहुत मेहनत किये थे। भारतीय जनता पार्टी मण्डल मगरलोड को यह जनादेश स्वीकार है।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur BJP clear Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community Congress won by 38 votes corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Magarlod Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh