रायपुर। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ले रहे हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शामिल हैं। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष शामिल हुए। इसके बाद 12:30 संभागीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री की बैठक लेंगे फिर दोपहर 3:30 सांसद और विधायकों की बैठक के बाद 5 बजे वन 2 वन चर्चा करेंगे।
बैठक शुरू होने से पहले क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान देते हुए कहा कि, रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद उसमे कुछ कहूंगा, सरकार प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखे, जिसको जितना हक है, उसे मिलना चाहिए,सरकार ने 1 और 2 दिसंबर को विशेष सत्र रखा है। 27 फीसदी आरक्षण पर इनके आदमी ने रोक लगाई जिसे राज्य मंत्री दर्जा दिया। छत्तीसगढ़ी कहावत का जिक्र करते हुए कहा, कि “चोर ला कहै चोरी कर, साव ला कहै जागत रहिबे। यानि सरकार…चोर को चोरी करने का अवसर दे रहे हैं.. और चौकीदार को जागते रहो बोल रहें है…